बिना अनुमति वीडियो चैट ऐप द्वारा तस्वीरों के इस्तेमाल करने पर भड़कीं नुसरत जहां

Monday, Sep 21, 2020 - 05:22 PM (IST)

कोलकाता: अदाकारा एवं तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां ने एक वीडियो चैट एप के उनकी सहमति के बिना कथित तौर पर ऑनलाइन प्रचार के लिए उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल करने के मामले में सोमवार को कोलकाता पुलिस से मदद मांगी। 



सांसद ने कोलकाता पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा को ट्विटर पर टैग करते हुए प्रचार विज्ञापन के स्क्रीनशॉट साझा किए और कहा कि वह मामले को कानूनी तौर पर उठाने को तैयार हैं। जहां ने ट्वीट किया, बिना सहमति के तस्वीरों का इस्तेमाल करना अस्वीकार्य है। कोलकाता पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ से मामले में कार्रवाई की अपील करती हूं। मैं मामले को कानूनी तौर पर उठाने को तैयार हूं। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनके साइबर प्रकोष्ठ ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

Anil dev

Advertising