बंगाल में हिंसा पर बोलीं निर्मला सीतारमण, वोटिंग के बाद TMC करा सकती है नरसंहार

Sunday, May 19, 2019 - 03:12 PM (IST)

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में भी पश्चिम बंगाल हिंसा से अछूता नहीं रहा। डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार निलंजन रॉय की कार पर हमला हुआ तो वहीं टीएमसी कार्यकर्त्ताओं ने लोगों को वोट डालने से भी रोका। बंगाल में हुई इन हिंसाओं पर केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आपत्ति जताई है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि आज सातवें चरण के चुनाव में बंगाल में सिर्फ 9 सीटों पर मतदान हो रहा है और यहां 6 सीटों में हिंसाजनक घटनाएं हो रही हैं। हमारे प्रत्याशियों के ऊपर हमला और खुलेआम टीएमसी के कार्यकर्त्ता वोटरों को पोलिंग बूथ के अंदर जाने से रोक रहे हैं। 

केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री जो पहले से इंच-इंच बदला लेने की बात करती हैं, हमें डर है कि पोलिंग खत्म होने के बाद वहां टीएमसी द्वारा नरसंहार शुरू न हो जाए, इसलिए हमारी मांग है कि आदर्श आचार संहिता लागू रहने तक केंद्रीय सुरक्षा बल वहां रहें। उन्होंने कहा कि टीएमसी कार्यकर्त्ताओं को हार दिख रही है, इसलिए बौखलाहट में हिंसा की जा रही है। वहीं उन्होंने कहा कि टीएमसी की हिंसा के खिलाफ भाजपा का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से शिकायत करेगा। वहीं टीएमसी का आरोप है कि बंगाल में हिसा के पीछे भाजपा का हाथ है।

Seema Sharma

Advertising