तिरंगा हमारे राष्ट्रीय सम्मान का प्रतीक

Friday, Aug 12, 2022 - 09:38 PM (IST)

चण्डीगढ़, 12 अगस्त - (अर्चना सेठी )हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि तिरंगा हमारे राष्ट्रीय सम्मान का प्रतीक है जिस झंडे के लिए लोगों ने कुर्बानियां दीं, यातनाएं झेली, माताओं- बहनों ने भी जेलें काटी, उसी के कारण हमें आज़ादी मिली है। चौधरी रणजीत सिंह आज यहां हरियाणा सिविल सचिवालय में वीआईपी लिफ्ट के सामने बने फ़्लैग सेल काउंटर से राष्ट्रीय ध्वज 27 रुपये में खरीदने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। यह राष्ट्रीय ध्वज उनके सरकारी निवास सैक्टर-3, कोठी नं. 32 में फहराया जाएगा। उन्होनें प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया जिन्होंने इस प्रेरणा स्त्रोत मुहिम की शुरूआत की है।

उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी के बाद पहली बार एक अच्छी मुहिम चली है जिसमें देश जुड़ रहा है और बच्चों में इस अभियान को लेकर बहुत ज़्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सिरसा जिले और रानियां विधानसभा में भी लोगों में तिरंगे को लेकर उत्साह है, हर घर तिरंगा लहरा रहा है

Archna Sethi

Advertising