शहीद ब्रिगेडियर राजिन्द्र सिंह , जिसने श्रीनगर की तरफ बढ़ रही पाक सेना को रुलाए थे खून के आंसू

Wednesday, Oct 28, 2020 - 12:16 PM (IST)

साम्बा (संजीव): कश्मीर के रक्षक के नाम से विख्यात शहीद ब्रिगेडियर रजिंद्र सिंह को उनके 74वें बलिदान दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मरणोंपांत महावीर चक्र सम्मानित बिग्रेडियर राजिन्द्र सिंह के पैतृक गांव राजिन्द्रपुरा (बगूना) में आज उनके शहीदी स्मारक पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में पूर्व मंत्री चंद्र प्रकाश गंगा, जेकेएपी के प्रांत अध्यक्ष पूर्व मंत्री मंजीत सिंह, स्थानीय पंचायत सदस्यों, पूर्व सैनिकों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।


    सनद रहे कि 1948 में रावलाकोट, मुजफ्फराबाद और उसके बाद चकोटी तक कब्जा कर चुके छह हजार से ज्यादा पाक कबाइलियों व 6 जैक के गद्दार जवानों के संग 23 अक्टूबर 1947 को श्रीनगर की तरफ कदम बढ़ा रही पाक सेना को डुज्गर के इस रणबांकुरे ने उड़ी के करीब बुनियार में अपने 150 सैनिकों के साथ रोक लिया था। इनमें भी अधिकांश रसोइए, धोबी और सेना में अन्य सेवाएं उपलब्ध कराने वाले थे। ब्रिगेडियर राजेंद्रसिंह ने तीन दिन तक दुश्मन का कड़ा मुकाबला करते हुए कश्मीर पर रातोंरात कब्जा करने की पाक की नापाक मंशा पर पानी फेर दिया था। देश के पहले महावीर चक्र विजेता और कश्मीर के रक्षक कहलाने वाले ब्रिगेडियर राजेंद्रसिंह जंवाल ने 74 साल पहले 27 अक्टूबर 1947 को कबाइलियों का मुकाबला करते हुए शहादत पाई थी।


श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में सरपंच बृ्रजपाल सिंह गोगी, नायब सरपंच बावा राम, पंच गोल्डी जम्वाल, अंजू डबगोत्रा, विजय कुमारी, चैन सिंह, पुष्पिंदर सिंह, सेठी मलिक, विजय डबगोत्रा शलि रहे जिन्होंने शहीद समारक स्थल पर एकत्रित होकर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर शहीद समारक समिति अध्यक्ष कै. प्रकाश सिंह, भाजपा वरिष्ठ नेता जय राम शर्मा, अशोक मंगोत्रा, रिंपू जम्वाल, अंकुश जम्वाल, कृष्ण सांगड़ा, सोम नाथ, योगेश्वर सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
 

Monika Jamwal

Advertising