बांदीपोरा मुठभेड़ में शहीद कमांडोंज को सेना ने दी श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Wednesday, Oct 11, 2017 - 08:03 PM (IST)

श्रीनगर: सेना ने बांदीपोरा आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए वायु सेना के दो कमांडोज को श्रद्धांजलि दी। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सेना ने आज बांदीपोरा मुठभेड़ के दौरान आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए भारतीय वायु सेना के दो कमांडोज को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। दोनों शहीद गरूड़ कमांडोज थे और दोनों सेना के साथ काम कर रहे थे।


रक्षा प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार बीबी कैंट में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया जिसमें चिनार कापर्स के कमांडर ले जनरल जे एस संधु और एयर कैडर वी एस चौधरी ने दोनों शहीदों को अंतिम विदाई दी। शहीद सारजेंट के मिलिन्द किशोर 33 वर्ष के थे और उन्होंने वर्ष 2002 में वायु सेना ज्वाइन की थी जबकि कारपोल निलेश कुमार महज 31 वर्ष के थे और उन्होंने 2005 में वायु सेना ज्वाइन की थी। शहीदों के शव उनके पैतृक गांव भेजे गए हैं और वहां पर पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News