कारगिल विजय दिवस : टाईगर हिल पर शहीद हुए लखविन्द्र को भावभीनी श्रद्धांजलि

Tuesday, Jul 07, 2020 - 11:50 AM (IST)

साम्बा : कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर आज आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान साम्बा के सीमावर्ती गांव सारथी में शहीद लखविन्द्र सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। कोरोना महामारी के चलते शहीद के स्मारक स्थल पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में शहीद के परिजनों व चंद करीबियों ने ही भाग लिया। परिजनों ने ही शहीद के स्मारक पर फूल चढ़ा कर उन्हें श्रदांजलि दी। जिला के सीमावर्ती गांव सारथी के रहने वाले सिख रेजिमेंट के जवान लखविन्द्र सिंह कारगिल युद्ध में टाईगर हिल पर कब्जा करते हुए आज ही के दिन 1999 में शहीद होगए थे।

परिजनों ने शहीदी स्मारक पर पहुंच कर शहीद को नमन किया व उनसे जुड़ी यादों को सांझा किया। शहीद के माता-पिता, पत्नी, बच्चे व भाई भी उपस्थित थे। परिजनों से बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस बार लोग नहीं बुलाए गए हैं। वहीं शहीद के भाई ओमकार सिंह ने बताया कि उनके भाई में देश के प्रति जज्बा कूट-कूट कर भरा था। शहादत से चंद दिन पहले लखविन्द्र ने घर खत लिखा था और माँ से चिंता न करने और अपना ख्याल रखने को कहा था। 
 

Monika Jamwal

Advertising