सीआरपीएफ जवान तुफैल अहमद को उसके गांव में दी गई नम आखो से श्रदांजली

Tuesday, Jan 02, 2018 - 02:41 PM (IST)

राजोरी : पुलवामा में सीआरपीएफ ट्रेनिंग कैंप पर 2017 की आखिरी रात यानि रविवार तडक़े हुए आतंकी हमले से जहां पूरे देश में गुस्से का मौहाल है तो वहीं दूसरी तरफ अब इन आतंकियों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई की मांग हो रही है। आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान तुफैल अहमद को उसके निवास स्थान दोदासन बाला गांव  में सीआरपीएफ की तरफ से नम आखो से श्रदांजली दी गई और तुफैल अहमद के शव को अंतिम रस्मो रिवाजो को साथ दफना दिया गया। वहीं इस मोके पर सीआरपीएफ की डी आई जी  नीतू भट्टाचार्य , पुलिस अधिकारी , सीआरपीएफ के जवान और गांव वाले मौजूद रहे। 


तुफैल अहमद के घर और गाव में सनाटा छाया हुआ है और हर कोई अब आतंकियो के खलाफ कारवाही की मांग कर रहा है। गांव वाले कहते हैं कि हमारे जवान लगातार शहीद हो रहे हैं इस लिए अब भारत सरकार को पाक पर बड़ी कार्रवाई करनी होगी। 


सीआरपीएफ की डी आई जी नीतू भट्टाचार्य ने कहा कि पूरी सीआरपीएफ अपने इस देश के वीर जवान के परिवार के साथ है और हम सदा साथ रहेेंगे। उन्होंने कहा की हमे गर्व है कि हमारे वीर जवान ने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।
 

Advertising