बार्डर पर शहीद हुए देश के वीर सपूत को दी गई श्रद्धांजलि

Saturday, Jan 20, 2018 - 05:21 PM (IST)

जम्मू: पाकिस्तान फायरिंग में शहीद हुए बीएसएफ जवान हैड कांस्टेबल जगपाल सिंह को शनिवार को बीएसएफ हैडक्र्वाटर पलौड़ा में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सरहद पर देश की रक्षा करते हुए जगपाल सिंह ने अपनी जिन्दगी वतन पर कुर्बान कर दी। सिंह को  ऊपरी जांघ में गोली लगी थी। उन्हें फौरन अस्पताल पहुंचाया गया पर उन्होंने अपने घावों का ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया।


शनिवार को पलौड़ा स्थित बीएसएफ मुख्यालय में एक श्रद्धांजलि समारोह के दौरान उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस मौके पर डिप्टी चीफ मनिस्टर निर्मल सिंह और बीएसएफ के आईजी व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। उप मुख्यमंत्री निर्मल् सिंह ने कहा कि बीएसएफ का इतिहास रहा है कि देश की सुरक्षा में उसने हमेशा बढ़ चढक़र योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि देश आराम की नींद सोता है कि बीएसएफ जवान सरहदों की रक्षा कर रहे होते हैं। शहीद का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में कल पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।
 

Advertising