सीमावर्ती पंचायत पंगदौर में मनाया गया शहीद भगत सिंह का जन्मदिवस

Monday, Sep 28, 2020 - 06:09 PM (IST)

साम्बा : देश को आजाद करवाने में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीद भगत सिंह का 113वां जन्मदिवस साम्बा जिला की सीमावर्ती पंचायत पंगदौर में मनाया गया। इस दौरान स्थानीय सरपंच रीना चौधरी ने शहीद भगत सिंह के फोटो पर फूल चढ़ाकर  नारे लगाए। वहीं इस दौरान शहीद के जन्मदिवस को बेहतर बनाने के लिए छोटे-छोटे बच्चों ने हाथ में तिरंगा भी लिया हुआ था और उनकी याद में गाने भी किए। इस मौके पर सरपंच रीना चौधरी ने कहा कि शहीद भगत सिंह बहुत छोटी आयु में अंग्रेजों की गुलामी खत्म करने के लिए हंसते-हंसते फांसी लगा ली थी, जिसके लिए आज पूरा देश उनको याद कर रहा है।

 

उन्होंने कहा कि साम्बा के सीमावर्ती क्षेत्र में शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरू और शहीद सुखदेव को सरकारी आंकड़ों में शहीद का दर्जा दिलाने की मुहिम लगातार चलती रहेगी। इस मौके पर पंच कुलविंद्र कौर, कमल कौर, बलविंद्र सिंह, लखविंद्र सिंह, दलजीत सिंह, राज सिंह, दर्शन सिंह, राजेंद्र कौर, जगत सिंह आदि मौजूद थे।
 

Monika Jamwal

Advertising