दिल्ली में अरुण जेटली की श्रद्धांजलि सभा, भजन गायक अनूप जलोटा ने दी खास प्रस्तुति

Tuesday, Sep 03, 2019 - 09:43 PM (IST)

नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की याद में मंगलवार को प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिसमें उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और केंद्रीय गृहमंंत्री अमित शाह सहित पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। राष्ट्रीय राजधानी के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित प्रार्थना सभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकारी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी और केंद्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद सहित तमाम नेताओं ने जेटली को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस प्रार्थना सभा बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, जेटली के प्रशंसक और दोस्त भी शामिल हुए। जेटली की पत्नी संगीता बेटा रोहन और बेटी सोनाली इस मौके पर मौजूद थे। इस दौरान नेताओं ने नम आंखों से जेटली की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए और प्रसिद्ध गायक अनूप जलोटा ने भक्ति संगीत प्रस्तुत किए।


उल्लेखनीय है कि जेटली का लंबी बीमार के बाद 24 अगस्त को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स )में निधन हो गया था। जेटली को कमजोरी और सांस लेने में तकलीफ के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था। कई दिनों तक उनकी स्थित स्थिर रही, लेकिन बाद में उनकी स्थिति बिगड़ गई और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखना पड़ा और 24 अगस्त 2019 का उनका निधन हो गया।

 

shukdev

Advertising