जनसंघ के संस्थापक डॉ मुखर्जी को पीएम मोदी की श्रद्धांजलि, बोले- आपने जीवन भारत के लिए समर्पित कर दिया

Tuesday, Jul 06, 2021 - 07:42 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर 'भारतीय जनसंघ' के संस्‍थापक को नमन क‍िया। उन्होंने कहा कि डॉ मुखर्जी ने अपना जीवन भारत की एकता और प्रगति के लिए समर्पित कर दिया।"


पीएम मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा कि मैं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। उनके आदर्श देश भर में लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं। डॉ. मुखर्जी ने अपना जीवन भारत की एकता और प्रगति के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने खुद को एक उल्लेखनीय विद्वान और बुद्धिजीवी के रूप में भी प्रतिष्ठित किया। 


बीजेपी आज अपने नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 120वीं जयंती मना रही है।  श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ही जनसंघ की स्थापना की थी, आज की बीजेपी पुरानी जनसंघ पार्टी का ही नया रूप है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी पहले शख्स थे जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 का विरोध किया था और इस कारण वे जेल गए थे, जहां संदिग्ध परिस्थिति में उनका निधन हो गया। 

vasudha

Advertising