इंसानियत को झकझोर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ Viral

Wednesday, Aug 23, 2017 - 06:08 PM (IST)

नई दिल्ली: रेलवे पुलिस की लापरवाही का एक और मामला सामने आया है जहां मदद न मिलने पर रेल दुर्घटना में घायल व्यक्ति की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 23 जुलाई की आधी रात सनपदा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर एक यात्री घायल हो गया। इस दौरान कॉन्सटेबल और होमागार्ड ने यात्री को प्लेटफॉर्म पर तड़पता देखा लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। जबकि घायल को उठाकर दूसरी ट्रेन में चढ़ा दिया। 

यात्री 10 घंटे तक ट्रेन के फर्श पर तड़पता रहा अगली सुबह सफाई कर्मियों की यात्री पर नजर पड़ी और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में संबंधित कॉन्सटेबल को सस्पेंड कर दिया गया है जबकि होमगार्ड को बर्खास्त कर दिया गया है। उनके खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हालांकि सेंट्रल रेलवे ने उनकी पहचान जाहिर नहीं की है। ये जानकारी रेलवे पुलिस के डीसीपी समाधान पवार ने दी है।  रेलवे पुलिस व अन्य लोगों की लापरवाही की वजह से रोजाना करीब दस लोगों की मौत हो जाती है। जबकि दस से पंद्रह लोग घायल हो जाते हैं।
 

Advertising