ट्रांसपोर्टरों ने हड़ताल पर जाने की दी धमकी

Saturday, Oct 28, 2017 - 01:19 PM (IST)

जम्मू : ट्रांसपोर्टरों ने चेतावनी दी है कि अगर दो हफ्तों में सरकार ने उनकी मांगे पूरी नहीं की तो वे लंबी हड़ताल पर चले जाएंगे। जेएंडके ट्रांसपोर्टर वैलफेयर एसोसिएश के बैनर तले राज्य के ट्रंासपोर्टरों ने एक बैठक के बाद यह बात कही। बैठक की नेतृत्व तिरलोचन सिंह वजीर ने किया। उन्होंने कहा कि सरकार लंबित मांगों को लेकर अनदेखा रवैया अपना रही है और अब इस बात को और ज्यादा बर्दाशत नहीं किया जाएगा।


बैठक में कर्मिश्यल गाडिय़ों के मालिकों ने भी भाग लिया। प्रतिभागियों ने आरोप लगाया कि सरकार ने टैक्स, फीस, इंश्योरेंस आदि बढ़ाकर ट्रांसपोर्टर और आपरेटरों के खून को चूसने का काम किया है। उनके अनुसार वे सरकार के अधिकारियों से कई बार बात कर चुके हैं पर उनकी मांगों की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रांसपोर्ट कमिश्रर और रीजनर ट्रंासपोर्ट अधिकारी बिना कारण के नियम लागू करते जा रहे हैं। उन लोगों को 15 वर्ष पुरानी गाडिय़ों के लिए फिटनेस फीस डबल करके देनी पड़ रही है। इसके अतिरिक्त उन्हें स्पीड गवर्नर, रिफलेक्टर टेप आदि का भी खर्च उठाना पड़ रहा है। वहीं सरकार जम्मू कश्मीर में ओला कैब चलाने की सोच रही है और स्थानीय ट्रांसपोर्टर इसका पुरजोर विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो वे हड़ताल पर चले जाएंगे।

 

Advertising