#Donate2AAP ट्रेंड को लेकर ट्रोल हुए केजरीवाल

Tuesday, Apr 18, 2017 - 05:16 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव 2017 के पहले आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया के जरिए पार्टी के लिए चंदा मांगना शुरू किया। इसके लिए ट्विटर पर #Donate2AAP ट्रेंड करवाया गया। इस ट्रेंड पर कई तरह के ट्वीट आए। कई लोगों ने आप को चंदा देने की बात कही लेकिन कई लोग उसमें आप का मजाक भी उड़ा रहे थे। एक ने लिखा कि आप को चंदा क्यों दें ? ताकि वे लोग राम जेठमलानी को पैसे दे सकें, 16000 रुपए की थाली का पैसा दे सकें और ईवीएम से पेपर और प्लेन से साइकिल की तरफ आ सकें।


साथ ही कुछ कार्टून भी पोस्ट किए गए। इसके साथ ही कुछ ने लिखा था कि आप की फुल फॉर्म ‘आलवेज आरोप पार्टी’ है। साथ ही आप को चंदा देना चोरों को पैसे  देने के बराबर बताया गया। क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के फर्जी अकाउंट से भी #Donate2AAP पर ट्वीट किए गए।


उसमें से एक में लिखा था कि सभी पत्थर फेंकने वालों, आतंकियों से हमदर्दी रखने वालों, आजादी गैंग से अपील है कि वे आप को चंदा दें। लोगों ने स्नैपचैट वाले मामले में भी आप को घसीटा और कहा कि आप पार्टी की वजह से उसके सीईओ ने भारत को गरीब देश कहा।

 

 

Advertising