मातम में बदली शादी की खुशियां, ट्रांसफार्मर फटने से 5 लोगों की मौत

Tuesday, Oct 31, 2017 - 04:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जयपुर के शाहपुरा में शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब अचानक बिजली का ट्रांसफॉर्मर फट गया। इस दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य लोग घायल हो गए। हादसा इतना भयावह था कि झुलसे लोगों की अब तक पहचान तक नहीं हो पायी है। इस दर्दनाक हादसे से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना मिलते ही वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौके पर रवाना हो गए। 

पुलिस अधीक्षक रामेश्वर सिंह ने बताया कि शाहपुरा के खातोलाई गांव के पास गुजरों की ढाणी में भैरूराम लोमड़ की लड़की तारा की शादी है। शादी समारोह में कई लोग शामिल हुए तभी अचानक घर के पास बना बिजली का ट्रांसफार्मर फट गया। ट्रांसफार्मर में से गर्म तेल चारों ओर फैल गया और एक बिजली का तार भी टूटकर जमीन पर आ गिरा। इस सबके चलते वहां खड़े 5 लोगों की मौत हो गई वहीं कुल 25 लोग घायल हो गए। ब्लाक सीएमएचओ डा. विनोद योगी, अस्पताल प्रभारी डा. ए एल अग्रवाल ने आस-पास की 10 एम्बुलेंस और निजी वाहनों से सभी घायलों की इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया।

Advertising