पश्चिम बंगाल सरकार ने किए बड़े स्तर पर पुलिस अधिकारियों के तबादले

Monday, May 27, 2019 - 01:04 AM (IST)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार ने रविवार को शीर्ष पुलिस स्तर पर बड़ा फेरबदल किया और हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग की हटाए गए कोलकाता पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा सहित कुछ अधिकारियों को बहाल कर दिया गया। चुनाव आयोग की ओर से सिटी पुलिस प्रमुख के नियुक्त किए गए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के रैंक वाले सिटी पुलिस कमिश्नर राजेश कुमार का स्थानांतरण कर दिया गया , लेकिन उनका पद उन्हें अभी नहीं दिया गया है।

विधाननगर पुलिस कमिश्नर नटराजन रमेश बाबू का भी स्थानांतरण किया गया है , लेकिन उनका पद अभी सौंपा नहीं गया है। उनके स्थान पर रहे ज्ञानवंत सिंह को तत्काल प्रभाव से आर्थिक अपराध निदेशालय में निदेशक पर नियुक्त किया गया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक(मिदनापुर)देवेंद्र प्रकाश सिंह को पुलिस कमिश्नर बैरकपुर नियुक्त किया गया है। वर्तमान में बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी का स्थानांतरण कर दिया गया, हालांकि वह भी पदस्थापना आदेश के लिए प्रतीक्षा सूची में हैं। इसी प्रकार कुछ और अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए हैं।

shukdev

Advertising