त्राल ग्रेनेड हमले के विरोध में आज बंद

Friday, Sep 22, 2017 - 02:48 PM (IST)

श्रीनगर: कश्मीर के त्राल में वीरवार को हुए ग्रेनेड हमले के विरोध में आज त्राल में पूरी तरह से बंद का पालन किया गया। दुकानों, व्यापारिक प्रतिष्ठान और स्कूल बंद किए गए हैं जबकि सडक़ों पर गाडिय़ां भी नदारद दिखीं। लोगों ने नागरिक हत्याओं के विरोध में बंद किया। वीरवार को मंत्री नईम अख्तर के काफिले पर हुए ग्रेनेड हमले में तीन स्थानीय लोग मारे गए जबकि सीआरपीएफ और पुलिसकर्मियों सहित 31 स्थानीय नागरिक घायल हो गए।


गौरतलब है कि आतंकवादी संगठन लश्कर और हिजबुल मुझाहीदीन ने त्राल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। आतंकी संगठनों ने इसका आरोप सीधे तौर पर भारतीय एजेंसियों पर लगाया है। सलाहउदीन ने इसे भारत की साजिश करार दिया है।

 

Advertising