लद्दाख में राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान की शाखा स्थापित होगी : उपराज्यपाल माथुर

Wednesday, Jul 15, 2020 - 07:31 PM (IST)

लेह : लद्दाख के उपराज्यपाल आर. के. माथुर ने बुधवार को कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश में जल्दी ही राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान की एक शाखा खुलने वाली है। राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के तहत आता है जिसका मुख्य लक्ष्य युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें उद्यमों के लिहाज से कुशल बनाना है ताकि वे बेहतर जीविका कमा सकें।

 

विश्व युवा कौशल दिवस पर इस आशय की घोषणा करते हुए माथुर ने कहा कि संस्थान की शाखा लद्दाख के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देकर उन्हें उद्योगों के लिए आवश्यक कौशल सिखाएगी ताकि वे बेहतर जीविका अर्जित कर सकें।
 

Monika Jamwal

Advertising