हैदराबाद में ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश होकर खेत में गिरा, बाल-बाल बचा पायलट

Wednesday, Nov 21, 2018 - 02:29 PM (IST)

हैदराबाद: हैदराबाद के नजदीक मोकिला इलाके में एक प्रशिक्षक विमान बुधवार को खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसके कारण प्रशिक्षु पायलट को मामूली चोट आई। पुलिस ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यह विमान शहर की राजीव गांधी एविएशन एकेडमी से संबद्ध था।

यह हादसा दिन में 11 बजकर करीब 30 मिनट पर हुआ। पुलिस उपायुक्त (शमशाबाद जोन) एन प्रकाश रेड्डी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक, कुछ तकनीकी समस्या के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, प्रशिक्षु पायलट सुरक्षित है।  उन्होंने बताया कि पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Seema Sharma

Advertising