दुखद: 7 साल की कड़ी मेहनत के बाद बना Sub Inspector, ट्रेनिंग के दौरान चली गई जान

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 03:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क. रायपुर से एक दुखद और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां ट्रेनी सब इंस्पेक्टर राजेश कोसरिया की ट्रेनिंग के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से उनकी मौत हो गई। राजेश कोसरिया ट्रेनिंग के दौरान दौड़ लगा रहे थे, तभी उनकी हालत खराब हो गई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

एक सप्ताह पहले ही शुरू हुई थी ट्रेनिंग

राजेश कोसरिया की ट्रेनिंग सिर्फ एक सप्ताह पहले ही शुरू हुई थी। वह सात साल के इंतजार के बाद सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए चयनित हुए थे। आज सुबह जब सभी अभ्यर्थियों को दौड़ने के लिए कहा गया, तो दौड़ के कुछ ही देर बाद राजेश की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सीएम ने की थी नियुक्ति पत्र देने की घोषणा

राजेश कोसरिया का नाम 10 मार्च को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की सूची में था। इस घटना के बाद मृतक के परिवार ने न्याय की मांग करते हुए जांच की अपील की है। परिवार का कहना है कि इस दुखद घटना के सही कारण का पता लगाया जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News