अलगाववादियों के बंद के चलते कश्मीर में पटरी पर नहीं दौड़ी रेल

Friday, Mar 08, 2019 - 05:51 PM (IST)

श्रीनगर : कश्मीर घाटी में सुरक्षा कारणों से शुक्रवार को रेल सेवा स्थगित कर दी गई। अलगाववादियों द्वारा बुलाये गये बंद के चलते यह फैसला लिया गया। जेआरएल ने मोहम्मद यासीन मलिक पर लगाए गए पीएसए और जमात को प्रतिबंधित किये जाने के विरोध में बंद का आहवान किया है।


मलिक को 22 फरवरी को उनके मैसूमा स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था। उन्हें कोठीबाग पुलिस स्टेशन में रखा गया था और 7 फरवरी को उन पर पीएसए लगाकर उन्हें जम्मू की कोट भलवाल जेल शिफ्ट कर दिया गया। प्रशासन ने कश्मीर में तनाव को देखते हुये शुक्रवार को रेल सेवा स्थगित कर दी। बडगाम-श्रीनगर-अनंतनाग-काजीगुंड ट्रेक पर कोई रेल नहीं चली। उसी तरह से श्रीनगर-बडगगाम और बारामूला के बीच भी कोई रेल सेवा नहीं चली।
 
 

Monika Jamwal

Advertising