हिजबुल आतंकियों के मारे जाने के बाद कश्मीर में ट्रेन सेवा स्थगित

Monday, Sep 17, 2018 - 12:40 PM (IST)

श्रीनगर : कश्मीर घाटी में सुरक्षा कारणों के मद्देनजर सोमवार को भी ट्रेन सेवा स्थगित कर दी गयी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शनिवार को हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तोयबा के तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद उत्तर कश्मीर में प्रदर्शनों के मद्देनजर एहतियात के तौर पर ट्रेन सेवाओं को स्थगित कर दिया गया , और दक्षिण कश्मीर में भी विरोध प्रदर्शन जारी है। 


रेलवे सूत्रों के अनुसार दक्षिण कश्मीर में बडगाम-अनंतनाग-काजीगुंड से जम्मू क्षेत्र बनिहाल के लिएसोमवार को तीसरेे दिन भी ट्रेन सेवा स्थगित रही। इसी तरह उत्तर कश्मीर में श्रीनगर-बडगाम और बारामूला के लिए ट्रेनें नहीं चलेंगी। कश्मीर घाटी में मुठभेड़ों और प्रदर्शनों का असर रेल सेवा पर भी पड़ता है। रेल संपत्ति को नुकसान से बचाने के लिए सेवाओं को स्थगित कर दिया जाता है।
 

Monika Jamwal

Advertising