सुरक्षा कारणों से कश्मीर में रेल सेवा स्थगित

Thursday, Aug 23, 2018 - 04:45 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कश्मीर घाटी में गुरुवार को दूसरे दिन भी एहतियात के तौर पर रेल सेवाएं स्थगित रहीं।  आधिकारिक सूत्रों ने  बताया कि घाटी में सभी रेल सेवाओं को स्थगित रखा गया है। उन्होंने कहा कि ईद-उल-फितर के दौरान पथराव की घटनाओं से रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचा था और कुछ यात्री भी घायल हुए थे। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए इस बार रेल सेवाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि दक्षिण कश्मीर में बडगाम-श्रीनगर-अनंतनाग-काजीगुंड से जम्मू में बनिहाल के लिए चलने वाली रेलगाड़यिों को आज भी स्थगित रखा गया।  इसी तरह श्रीनगर-बडगाम और उत्तर कश्मीर में बारामूला के बीच कोई ट्रेन नहीं चलेंगी।  पहले भी घाटी में मुठभेड़ों के दौरान अलगाववादियों या प्रदर्शनों की आशंका के मद्देनजर तथा हड़ताल के आह्वान के दौरान ट्रेनों को स्थगित रखा जाता रहा है। 
 

Monika Jamwal

Advertising