सुरक्षा कारणों से कश्मीर में ट्रेन सेवा निलंबित

Monday, Jul 08, 2019 - 05:01 PM (IST)

श्रीनगर : सुरक्षा कारणों से सोमवार को कश्मीर में रेल सेवा को निलंबित कर दिया गया। आतंकवादी बुरहान वानी की बरसी पर आज अलगाववादियों ने कश्मीर बंद का आहवान किया है जिसके चलते पूरी घाटी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार रेलवे प्रशासन ने रविवार रात को ही घाटी में सभी रेल सेवाओं को निलंबित कर दिया था।


बडगाम-श्रीनगर-अनंतनाग-काजीगुंड से बनिहाल तक आज कोई ट्रेन पटरी पर नहीं दौड़ी और न ही श्रीनगर-बडगाम-बारामूला से कोई रेल चली। 8 जुलाई 2016 को बुरहान वानी और उसके दो आतंकी साथियों को सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग में मार गिराया था। आपको बता दें कि सुरक्षा कारणों से आज जम्मू से अमरनाथ यात्रियों का कोई भी जत्था रवाना नहीं किया गया। 
 

Monika Jamwal

Advertising