दक्षिण कश्मीर में ट्रेन सेवाएं फिर से बहाल

Wednesday, Sep 05, 2018 - 02:48 PM (IST)

श्रीनगर :  दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा कारणों से मंगलवार को स्थगित की गयीं ट्रेन सेवाएं बुधवार को फिर से बहाल कर दी गयीं। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों के खिलाफ  सोमवार को व्यापक तलाश अभियान को बाधित करने का प्रयास कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के सुरक्षा बलों को गोलियां चलानी पड़ी थीं जिसमें एक युवक की मौत हो गयी थी। इसके बाद सुरक्षा कारणों से ट्रेन सेवाएं बंद कर दी गयी थीं। 


रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यहां बताया कि पुलिस की ओर से मिले ताजे मशविरे के बाद दक्षिण कश्मीर में सभी ट्रेनों का परिचालन बहाल कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मध्य कश्मीर के बडगाम.श्रीनगर से दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग-काजीगुंड तथा जम्मू क्षेत्र के बनिहाल के बीच सभी ट्रेनें निर्धारित समय पर चलेगी। इस मार्ग पर भारी भीड़ होती है क्योंकि जम्मू की ओर यात्रा करने वाले अधिकांश लोग बनिहाल तक जाना पसंद करते हैं। उत्तरी कश्मीर में पूर्व निर्धारित समय के हिसाब से सभी ट्रेनें चल रही हैं। उस इलाके में ट्रेन सेवाओं को स्थगित नहीं किया गया था।
 

Monika Jamwal

Advertising