कश्मीर घाटी में रेल सेवा को चार दिनों के बाद बहाल

Friday, Mar 09, 2018 - 05:22 PM (IST)

श्रीनगर : कश्मीर घाटी में सुरक्षा कारणों से स्थगित रेल सेवा को चार दिनों के बाद आज बहाल कर दिया गया है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने  बताया कि कश्मीर में चार दिनों के बाद रेल सेवा बहाल कर दी गई है। हालांकि दक्षिण कश्मीर में कल सुबह कुछ ट्रेनों का परिचालन हुआ था लेकिन अनंतनाग तथा बिजहिाड़ा में पथराव की कुछ घटनाओं के बाद सभी रेलों का परिचालन स्थगित कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था की समस्या के कारण एहतियातन कल उत्तर कश्मीर में ट्रेनों का परिचालन नहीं किया जा सका था। दक्षिण कश्मीर में श्रीनगर-अनंतनाग-काजीगुंड से जम्मू क्षेत्र के बनिहाल के बीच आज ट्रेनें निर्धारित समय से चलेंगी।


इसी तरह से मध्य कश्मीर में श्रीनगर-बडगाम से उत्तर कश्मीर के बारामूला के बीच चलने वाली ट्रेनें भी तय समय पर चलेंगी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कल रात कश्मीर घाटी में रेल सेवा को बहाल करने के लिए ताजा एडवाइजरी जारी की थी।यात्रियों तथा रेलवे सम्पति के हित को ध्यान में रखकर रेल सेवा के परिचालन संबंधी फैसले लिये जाते हैं। गौरतलब है कि गत रविवार को शोपियां में पुलिस के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तोयबा के दो आतंकवादियों और चार अन्य लोगों के मारे जाने के विरोध में अलगाववादियों ने सोमवार को हड़ताल की घोषणा की थी जिसके कारण प्रशासन ने एहतियान रेल सेवाओं को स्थगित कर दिया था।

Advertising