सुरक्षा कारणों से दक्षिण कश्मीर में ट्रेन सेवा स्थगित

Saturday, Jun 15, 2019 - 04:19 PM (IST)

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों के मारे जाने के बाद सुरक्षा कारणों से दक्षिण कश्मीर में शनिवार को दूसरे दिन भी ट्रेन सेवा निलंबित रही।

 

रेलवे के एक अधिकारी ने एक न्यूज एजैंसी को बताया कि उत्तर कश्मीर में श्रीनगर-बडगाम और बारामूला के बीच सभी ट्रेनें निर्धाारित समयानुसार चलेंगी। उन्होंने बताया कि पुलिस से परामर्श मिलने के बाद शुक्रवार को सुबह 10 बजे से जम्मू क्षेत्र में बडगाम-श्रीनगर-अनंतनाग-काजीगुंड और बनिहाल के बीच ट्रेन सेवा स्थगित कर दी गई। ऐहतियात के तौर पर इस ट्रैक पर ट्रेन सेवा को अभी बहाल नहीं किये जाने का ताजा परामर्श कल रात जारी किया गया। उन्होंने बताया कि रेलवे विभाग पुलिस के परामर्श के अनुसार काम कर रहा है। गौरतलब है कि अतीत में घाटी में प्रदर्शनों के दौरान रेलवे को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।

Monika Jamwal

Advertising