नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौजूद

Friday, Sep 06, 2019 - 04:00 PM (IST)

नई दिल्लीःनई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना हो रही चंडीगढ़-कोचुवेली एक्सप्रेस के पीछे वाले इंजन (जनरेटर कार) में शुक्रवार को आग लग गई। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने कहा कि इस घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर मौके पर दमकल की 12 गाड़ियों को भेजा गया और तुरंत ही आग पर काबू पा लिया गया।

 

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि 12218 चंडीगढ़-कोचुवेली एक्सप्रेस के पीछे वाले इंजन में करीब 1 बजकर 40 मिनट पर आग लग गई। उन्होंने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन प्लेटफार्म संख्या आठ से रवाना हो रही थी। यह ट्रेन नई दिल्ली से कोच्चि जा रही थी। आग लगने के कारण स्टेशन के ऊपर धुएं का पूरा गुबार-सा बन गया।

Seema Sharma

Advertising