पड़ोसी देशों की तुलना में भारत में ट्रेन का किराया सबसे सस्ता : अश्विनी वैष्णव
punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 09:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क : भारतीय रेलवे यात्रियों को किफायती और आरामदायक सफर देने में सबसे आगे है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में बताया कि पिछले पांच सालों से रेल किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। भारत में 350 किलोमीटर की यात्रा का किराया सिर्फ ₹121 है, जबकि पाकिस्तान में ₹436, बांग्लादेश में ₹323 और श्रीलंका में ₹413 है। यूरोपीय देशों में यह किराया भारत से 20 गुना ज्यादा है।
🚨 "For a travel of 350 km, the fare in India is ₹121, in Pakistan it is ₹436, in Bangladesh it is ₹323 and in Sri Lanka it is ₹413. Railway fares in India are far less than the neighboring countries," says Ashwini Vaishnaw. pic.twitter.com/RYnxDns9WG
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) March 18, 2025
रेलवे सुरक्षा और विस्तार पर सरकार का फोकस
रेल मंत्री ने कहा कि भारतीय रेलवे सुरक्षा को लेकर लगातार नए कदम उठा रहा है, जिनमें लॉन्गर रेल ट्रैक, इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग और फॉग सेफ्टी डिवाइस शामिल हैं। इसके अलावा, 12,000 रेल फ्लाईओवर और अंडरब्रिज बनाए गए हैं। 50,000 किलोमीटर पुराने ट्रैक हटाकर नए ट्रैक बिछाए गए हैं, जिससे सुरक्षा और सुविधाएं बढ़ी हैं।
भारत बना रेलवे का बड़ा एक्सपोर्टर
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारत का लोकोमोटिव (इंजन) उत्पादन 1,400 तक पहुंच गया है, जो अमेरिका और यूरोप को मिलाकर भी ज्यादा है। भारत अब ऑस्ट्रेलिया, UK, सऊदी अरब, फ्रांस, मैक्सिको, स्पेन और जर्मनी जैसे देशों को रेलवे कोच और उपकरण निर्यात कर रहा है। जल्द ही बिहार में बने लोकोमोटिव और तमिलनाडु में बने पहिए दुनिया भर में उपयोग किए जाएंगे।