Jammu Tawi Express: रेल डिब्बे से निकला धुआं, यात्रियों की सांसें थमीं...ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल
punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 01:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आज सुबह जम्मू तवी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 19223) में अचानक धुआं निकलने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यह घटना बठिंडा-गोनियाना रेल खंड के बीच हुई, जब ट्रेन सुबह 7:45 बजे फिरोजपुर की ओर जा रही थी। धुआं देखते ही यात्रियों में दहशत फैल गई, जिसके चलते कुछ यात्रियों ने अपनी जान बचाने के लिए चलती ट्रेन से छलांग लगा दी।
धुआं देखते ही मची भगदड़, ब्रेक बाइंडिंग की निकली समस्या
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेन के बी-1 कोच से धुआं निकलता देख यात्रियों में भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारी और अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू करने की कोशिश की। तकनीकी जांच में सामने आया कि यह धुआं ब्रेक बाइंडिंग की समस्या के कारण निकल रहा था। रेलवे कर्मचारियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद इस तकनीकी खराबी को ठीक किया, जिसके बाद ट्रेन को फिर से फिरोजपुर के लिए रवाना किया गया।
कोई हताहत नहीं, यात्रियों ने उठाई सुरक्षा की मांग
गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से ट्रेनों की नियमित जांच और सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने की मांग की है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ऐसी घटनाओं से बचने के लिए ट्रेनों की समय-समय पर जांच की जाती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले की गहराई से जांच की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न हो।