डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसाः मृतकों के परिजनों को 10 लाख तो घायलों को भी मिलेगा मुआवजा
punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2024 - 07:30 PM (IST)
नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में मोतीगंज और ढिलाई के बीच डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस हादसाग्रस्त हो गई और कई डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे के आधिकारिक बयान के अनुसार इस हादसे में 2 लोगों की मौत औऱ 8 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। इसी बीच रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख, घायलों को 2 लाख 50 हजार और मामूली रुप से घायलों को 50 हजार रुपए देने का ऐलान किया है।
ट्रेन हादसे के उच्च स्तरीय जांच के दिए गए आदेश
इस हादसे को लेकर रेलवे की और जांच के आदेश दिए गए है। मिली जानकारी के अनुसार, सीआरएस जांच का आदेश दिया गया है। सीआरएस जांच रेलवे की सबसे ऊंच्च स्तरीय जांच होती है। क्योंकि लोको पायलट नें हादसे से पहले धमाके की आवाज सुनी थी। इसलिए रेलवे ने इस हादसे की जांच में CRS जांच का आदेश दिया है।
रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी
ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने यात्रियों की मदद एवं अन्य जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। गोंडा - 8957400965, लखनऊ - 8957409292, सीवान - 9026624251, छपरा - 8303979217 और देवरिया सदर का हेल्पलाइन नंबर 8303098950 है।
कई ट्रेनों के रुट बदले
इस खंड पर चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है। वहीं, 15653 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है।