Train Accident: बड़ा रेल हादसा, रेलवे ट्रैक पार करते हुए कई यात्रियों की कटकर मौत
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 10:45 AM (IST)
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में चुनार रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक दुखद रेल हादसा हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे ट्रैक पार करते समय कुछ यात्रियों की रेल से कटने की घटना सामने आई, जिसमें प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार 3 से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद प्रशासनिक अधिकारी और आपातकालीन राहत टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और बचाव तथा राहत कार्य तेजी से जारी है।
मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे की जानकारी मिलते ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में तेजी लाएँ। उन्होंने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को भी मौके पर भेजकर बचाव कार्य में सहायता करने का आदेश दिया। सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और घायलों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने तथा उनकी शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
राहत और बचाव कार्य
प्रशासन ने घटनास्थल को सुरक्षित कर दिया है और घायलों को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया जा रहा है। स्थानीय अधिकारी और आपातकालीन टीमें लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। रेलवे विभाग भी हादसे की वजह का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर चुका है।
