भयानक हादसा: ट्रेलर ने कार को कुचला, 5 लोगों की मौके पर ही मौत, 3 अन्य घायलों

punjabkesari.in Saturday, Aug 09, 2025 - 09:41 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के दौसा जिले में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा सिकंदरा थाना क्षेत्र में तब हुआ, जब लोहे की गाटरों से भरा एक अनियंत्रित ट्रेलर डिवाइडर पार करके सामने से आ रही एक कार पर पलट गया।

क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, यह हादसा कलाई के कट के पास हुआ। सिकंदरा से जयपुर की ओर जा रहा ट्रेलर अचानक डिवाइडर पर चढ़कर हाईवे की दूसरी तरफ पहुंच गया और वहां से गुजर रही कार उसकी चपेट में आ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से दब गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण बचाव कार्य के लिए इकट्ठा हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

मृतकों में कोचिंग सेंटर के संचालक और छात्राएं शामिल
पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में कार चालक यादराम मीणा और एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन अन्य घायलों को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया, लेकिन अस्पताल पहुँचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान मुकेश महावर, अर्चना मीणा, मोनिका और उसकी बहन वेदिका के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, यादराम महुवा में एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर चलाते थे और ये सभी छात्राएं परीक्षा देकर वापस लौट रही थीं। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि ट्रेलर चालक को नींद की झपकी आ गई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News