दर्दनाक हादसाः ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए दो सुरक्षा गार्ड, दम घुटने से हुई मौत

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 11:02 PM (IST)

नेशनल डेस्कः हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर 25 स्थित एक कंपनी में तैनात दो सुरक्षा गार्ड ठंड से बचने के लिए एक कक्ष में अंगीठी जलाकर सो गए लेकिन कमरा बंद होने के कारण कथित तौर पर दम घुटने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान संजय और राजेंद्र के रूप में हुई है। उसने बताया कि दोनों रविवार रात को गार्ड कक्ष में अंगीठी जलाकर सो गए थे और दम घुटने के कारण उनकी मौत हो गई। 

पुलिस के मुताबिक, परिजनों ने आरोप लगाया है कि कमरे में हवा के समूचित प्रवाह व्यवस्था नहीं थी जिस वजह से यह घटना हुई है। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। उसने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News