राजस्थान में दर्दनाक हादसा, जीप से टकराई मोटरसाइकिल...तीन की मौत

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2024 - 06:29 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राजस्थान में उदयपुर जिले के फलासिया थाना क्षेत्र में जीप की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि थाना इलाके के गरनवास गांव से आमोड़ गांव में बारात आई थी। सोमवार देर शाम बारातियों को लेकर एक जीप जैसे ही तुंदर से उदयपुर-आबू रोड नेशनल हाईवे पर पहुंची। इसी दौरान तुंदर मोड़ पर फलासिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल और जीप में भिड़ंत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार तुंदर निवासी सुनील (20), राहुल (17) और दीपक (18) की मौके पर ही मौत हो गई। इसी दौरान दोनों वाहनों की टक्कर से चिंगारी से आग लग गई और जिससे जीप सवार छह लोग झुलस गए। जीप में बैठी एक महिला निरमा की साड़ी फंस गई और वह लपटों में घिर गई। इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से झाड़ोल हॉस्पिटल भेजा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News