पटना के बाढ़ में दर्दनाक हादसा, शौचालय की टंकी में दम घुटने से 4 लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2024 - 05:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क : बिहार में पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को शौचालय की टंकी का शटरिंग खोलने के दौरान चार मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गयी। हादसे के समय मजदूर सेटरिंग खोल रहे थे, और उसी दौरान वे टंकी में फंस गए।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पुराई बाग गांव में नवनिर्मित मकान में शौचालय की शटरिंग खोलने के दौरान चार मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान गोपाल राम( 28 )बिट्टू कुमार (30), झुंझुनू राम (25)और पवन राम (26) के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और बचाव टीम तुरंत मौके पर पहुंची। एसडीएम शुभम कुमार ने ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस भेजी और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

हालांकि, बचाव प्रयासों के बावजूद सभी चार मजदूरों की मौत हो गई। शवों को टंकी से बाहर निकालने के बाद अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News