Breaking News: यूपी के चुनार में दर्दनाक हादसा: ट्रेन की चपेट में आने से 5 तीर्थयात्रियों की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 10:45 AM (IST)
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के चुनार स्टेशन पर बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ। इस हादसे में ट्रेन की पटरियाँ पार कर रहे 5 तीर्थयात्रियों की तेज़ रफ़्तार ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। ये सभी तीर्थयात्री कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर यहाँ आए थे। रेलवे अधिकारियों के अनुसार सभी यात्री ट्रेन नंबर 13309 चोपन-प्रयागराज एक्सप्रेस से प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर उतरे थे।
कैसे हुआ हादसा?
रेलवे ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर उतरने के बाद कुछ यात्री सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करते हुए फुटओवर ब्रिज का इस्तेमाल करने के बजाय प्लेटफॉर्म के विपरीत दिशा में उतर गए और मेन लाइन (मुख्य पटरी) को पार करने लगे। इसी दौरान ट्रेन नंबर 12311 नेताजी एक्सप्रेस मेन लाइन से होकर गुज़र रही थी। इस ट्रेन की चपेट में ये श्रद्धालु आ गए। यह हादसा प्रयागराज डिवीजन के पंडित दीन दयाल उपाध्याय सेक्शन में हुआ।
हादसे के बाद स्टेशन पर चीख-पुकार मच गई। ट्रेन के गुजरने के बाद स्टेशन अधिकारियों को घटना की जानकारी मिली। रेलवे प्रशासन ने घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है।
सीएम योगी ने दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक हादसे पर दुख व्यक्त किया है और घायल लोगों के उचित इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। रेलवे ने एक बार फिर यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी जान जोखिम में न डालें और सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करें।
