सडक़ सुरक्षा सप्ताह: जीवन रक्षा में दिया यातायात नियमों का पालन करने का संदेश

Thursday, Jan 21, 2021 - 03:09 PM (IST)

कठुआ : सडक़ सुरक्षा सप्ताह का बुधवार को जिला कठुआ मुख्यालय पर आगाज कर दिया गया। डिग्री कॉलेज के सभागार में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अगुवाई जिला विकास उपायुक्त ओम प्रकाश ने की। उनके साथ जिला पुलिस प्रमुख शैलेंद्र मिश्रा भी मौजूद रहे। आर.टी.ओ. डॉ आर.के. थापा ने अपने संबोधन में सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश देते हुए कहा कि हमें यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। यह आयोजन एक तरह से लोगों में जागरूकता लाने के मकसद से है।  उन्होंने कहा कि दिसंबर 2020 तक विभाग की ओर से 40 लाख जुर्माना नियमों का उल्लंघन करने वालों से वसूला गया है। वर्ष 2019-20 के दौरान 46 ड्राइविंग लाइसैंस सस्पैंड किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि लोग नियमों का पालन करें। वहीं, जिला पुलिस प्रमुख ने भी कहा कि यातायात नियमों का पालन इसीलिए जरूरी है ताकि चालक और अन्य मार्ग पर चलने वाले राहगीरों से लेकर अन्य गाडिय़ो में सवार लोगों की सुरक्षा हो सके। उन्होंने कहा कि कई जानें हर वर्ष सडक़ हादसों मेें जाती हैं। ऐसे में इन्हें रोकने के लिए जागरूकता जरूरी है। वहीं, इस दौरान कॉलेज की एन.एस.एस. इकाई द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी जागरूकता का संदेश दिया। इससे पहले एक जागरूकता कार्यक्रम का आगाज गुब्बारे छोड़ और रैली को झंडी दिखाकर किया।  
 

Monika Jamwal

Advertising