जम्मूवासियों के लिए बड़ी खबर, कल रहेगा ट्रेफिक डाइवर्ट

Saturday, Sep 22, 2018 - 07:28 PM (IST)

जम्मू: शहर में रविवार को राज्य के आखिरी महाराजा हरि सिंह का जन्मदिन मनाया जा रहा है। यह कार्यक्रम बिक्रम चौक पुल पर मन्दिर मस्जिद प्वाइंट पर उनकी प्रतिमा के समक्ष रखा गया है। जम्मू में कल ट्रेफिक डाइवर्ट किया गया है ताकि ट्रेफिक जाम की स्थिति से निपटा जा सके। पठानकोट की तरफ से जम्मू आने वाली गाडिय़ों और जम्मू के ज्यूल से शहर के बाहर जाने वाली गाडिय़ों के रूट बदले गये हैं।


हम आपको बता रहे हैं कि कल ट्रेफिक किस तरह से बदला गया है। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा तो सुबह 10 बजे से लेकर शाम को चार बजे तक ट्रेफिक के रूट डाइवर्ट कर दिये जाएंगे।

एश्यिा से चौथे पुल की तरफ ट्रेफिक का रूट होगा जो भगवती नगर जाकर शहर में मिलेगा।

2. बिक्रम चौक से ही गुज्जर नगर पुल की तरफ ट्रेफिक का दूसरा रूट रहेगा जो वाया यूनिवर्सिटी से होता जाएगा।
3.डोगरा चौक से गुज्जर नगर की तरफ गाडिय़ों का रूट रहेगा जोकि विवेकानंद चौक से होकर जाएगा।
4.सतवारी चौक से एमएच और बेलीचराना होते हुये ट्रेफिक को चौथे पुल की तरफ मोड़ा जाएगा।
5.कुंजवानी से नरवाल की तरफ ट्रेफिक को मोड़ा गया है।
  

Monika Jamwal

Advertising