साइकिल सवार को रोककर पुलिस ने ओवर स्पीड और हेलमेट नहीं पहनने पर काटा चालान

punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 04:30 PM (IST)

नेशनल डेस्कः ट्रैफिक पुलिस ने एक साइकिल वाले का चालान काट कर उसके हाथ में थमा दिया। जी हां यह कारनामा है केरल ट्रेफिक पुलिस का। उत्तर प्रदेश के रहने वाले कासिम केरल में काम के सिलसिले से रह रहा है। वह कासरगोड जिले में कुम्बाला हाईवे  से कही जा रहा था कि तभी पुलिस ने उसे रोक लिया और तेज साइकिल चलाने और हेलमेट नहीं पहनने के चलते उसका चालान काट दिया। पुलिस ने कासिम का पहले 2000 का चालान काटा।

इस पर कासिम ने हाथ जोड़ते हुए कहा कि वो तो रोज 400 रुपए कमाता है तो इतने का चालान कैसे भर सकता है। इस पर पुलिस ने उसका चालान 2000 से कम करके 500 रुपए कर दिया। चालान काटने के बाद पुलिस ने कासिम को रसीद भी दी, जिसपर वाहन का नंबर भी डाला। जो नंबर पुलिस ने रसीद में लिखा वो किसी महिला के स्कूटर का नंबर था। सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद डिस्ट्रिक्ट पुलिस चीफ ने इस मामले की जांच करवाई तो एसआई दोषी पाया गया। वहीं DSP, ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि साइकिल की स्पीड और हेलमेट को लेकर कोई कानून नहीं और न ही इस पर कोई चालान बनता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News