ट्रैफिक पुलिस ने नाका लगा कर नियम तोडऩे वालों पर कसा शिकंजा

Wednesday, Sep 30, 2020 - 08:14 PM (IST)

साम्बा: ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को विजयपुर में एम्स के पास राजमार्ग पर नाका लगा का वाहनों की जांच की। डीटीआई इंस्पेक्टर सतीश रैना और इंचार्ज डीटीआई सबइंस्पेक्टर द्वारिका नाथ की देखरेख में ट्रैफिक पुलिस के एसओ-रूरल सतविन्द्र सिंह रंधावा ने नाका लगा कर वाहनों की चैकिंग की और यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए गए चालकों को मौके पर ही जुर्माना किया गया। मालवाहक वाहनों की भी चैकिंग की गई और उनका लोड चैक किया गया। ट्रैफिक पुलिस की टीम ने राजस्थान से फ्लोर टाईल लेकर जम्मू आ रहे एक ट्राले का लोड चैक किया गया तो उसमें निधाॢरत से 18 टन अधिक माल ओवरलोड निकला।

 

ओवर लोङ्क्षडग के लिए वाहन का 54 हजार रूपए का भारी-भरकम चालान काटा गया, यह राशि ट्राला मालिक को कोर्ट में जमा करानी होगी। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस टीम ने सीट बेल्ट--हेल्मेट न पहनने, पाल्यूशन सर्टिफिकेट और ड्राईविंग लाईसेंस आदि न होने पर दर्जनों चालकों को जुर्माना किया गया व मौके पर ही इनसे 15 हजार रूपए का जुर्माना वसूला गया। एएसआई सतविंद्र रंšाावा ने बताया कि इस मौके पर कार-बाईक आदि वाहनों के चालकों को समझाया गया कि वह सडक़ सुरक्षा उपायों का पालन करें और नियमों को न तोड़ें। 


 

Monika Jamwal

Advertising