यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों पर सख्त ट्रैपिक पुलिस, 285 चालान काटे, 50 हजार जुर्माना

Saturday, May 04, 2019 - 11:36 AM (IST)

कठुआ : यातायात पुलिस ने नियमों की उल्लंघन करने वालों पर शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने एस.एस.पी. ट्रैफिक मोहन लाल कैंथ के निर्देशों पर विभिन्न स्थानों पर नाकों के दौरान 285 चालान काटते हुए करीब पचास हजार जुर्माना वसूला। इस पूरे अभियान की अगुवाई भी खुद मोहन लाल कैंथ ने की। इसके अलावा शहर के विभिन्न स्थानों पर रांग पार्किंग किए गए वाहनों पर आठ स्टिकर चालान गाडिय़ों पर चस्पा कर दिए गए।

अधिकारियों ने खुद भी शहर का चक्कर लगाते हुए लोगों से वाहनों को सडक़ पर पार्क न करने के निर्देश दिए। यही नहीं सारा दिन मोबाइल क्रेन भी लोगों को सडक़ों पर वाहन न खड़ा करने को लेकर जागरूक करती रही। हालांकि कई स्थानों पर यातायात पुलिस के साथ लोगों की बहसबाजी भी जारी रही लेकिन पुलिस ने नियमों का हवाला देते हुए अपनी कार्रवाई को जारी रखा। एस.एस.पी. मोहन लाल ने कहा कि नियमों की उल्लंघना करने वालों को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोगों को नियमों का पालन करना होगा नहीं तो कार्रवाई झेलने को तैयार रहना होगा।  

Monika Jamwal

Advertising