एक सप्ताह बाद श्रीनगर-मुजफ्फराबाद सडक़ मार्ग से व्यापार बहाल

Tuesday, Mar 05, 2019 - 08:58 PM (IST)

श्रीनगर : श्रीनगर-मुजफ्फराबाद सडक़ मार्ग से सीमा के आर-पार होने वाला व्यापार मंगलवार को बहाल हो गया। भारत और पाकिस्तान की वायुसेना के बीच पिछले हफ्ते हुई हवाई झड़प के बाद इस मार्ग से व्यापार रोक दिया गया था। एक अधिकारी ने बताया कि विभाजित कश्मीर के बीच वस्तु विनिमय व्यापार के तहत उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर 70 ट्रकों ने कमान पोस्ट पर आवागमन किया। यह व्यापार हफ्ते में चार दिन मंगलवार से शुक्रवार तक होता है।    


उन्होंने कहा कि भारतीय सीमा की तरफ से सामान से लदे 35 ट्रक पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की तरफ  गए जबकि इतनी ही संख्या में ट्रक दूसरी तरफ से आज सलामाबाद व्यापार सुविधा केंद्र पहुंचे।    मेंढर सेक्टर में बुधवार को पाकिस्तान के विमानों द्वारा भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन करने के बाद सीमा के आर-पार होने वाले व्यापार पर रोक लगा दी गई थी। 
 

Monika Jamwal

Advertising