7.74 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुई Toyota Urban Cruiser Taisor

Wednesday, Apr 03, 2024 - 01:13 PM (IST)

ऑटो डेस्क: टोयोटा ने भारत में Taisor कॉम्पैक्ट SUV को लॉन्च कर दिया है। इसे कंपनी ने 7.74 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर उतारा गया है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट के लिए कीमत 13.04 लाख तक जाती है। डिटेल में जानते हैं इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में -   

एक्सटीरियर-

टोयोटा Taisor में रिडिज़ाइन किआ हुआ फ्रंट ग्रिल और नया फ्रंट बंपर शामिल है। इसमें एलईडी डीआरएल, नए टेल लाइट्स, चौड़े लाइटबार, 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स का नया डिज़ाइन भी दिया है।

इंटीरियर और फीचर्स-

इंटीरियर में अर्बन क्रूजर टैसर को डुअल-टोन ब्राउन और ब्लैक अपहोल्स्ट्री, एसयूवी वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, हेड अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी आदि दी गई है। इसके अलावा सेफ्टी के लिहाज से 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल-होल्ड असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज की सुविधा दी गई है।

कलर ऑप्शन- 

रंग विकल्पों में कैफे व्हाइट, एन्टिसिंग सिल्वर, स्पोर्टिन रेड, ल्यूसेंट ऑरेंज और गेमिंग ग्रे शामिल हैं।

पावरट्रेन-

टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर को पावर देने वाले समान 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया हैं। पहला इंजन 90hp और 113Nm टॉर्क बनाता है और इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या वैकल्पिक AMT के साथ रखा जा सकता है। इस बीच टर्बो पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल के साथ वैकल्पिक 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक के साथ भी उपलब्ध है।

राइवल्स-

अर्बन क्रूज़र टैज़र का कोई सीधा राइवल नहीं है, बल्कि इसे निसान मैग्नाइट, रेनॉल्ट किगर, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी 300 सहित कॉम्पैक्ट एसयूवी की लंबी सूची से भी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है।

 

Radhika

Advertising