कम होगा टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड का वेटिंग पीरियड, ग्राहक सेवा समूह प्रमुख सबरी मनोहर ने कही ये बात

Saturday, Apr 06, 2024 - 11:59 AM (IST)

ऑटो डेस्क. टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को 1 साल से ज्यादा का इंतजार करना पड़ता है। अब कंपनी इसके वेटिंग पीरियड को कम करने की तैयारी कर रही है। टोयोटा का इस साल के अंत तक इसका वेटिंग पीरियड 6 महीने से कम करने का लक्ष्य है। इसके ZX और ZX (O) वेरिएंट के लिए बुकिंग फिर से शुरू कर दी गई है। 


टोयोटा इंडिया के ग्राहक सेवा के समूह प्रमुख सबरी मनोहर ने कहा कि इनोवा हाईक्रॉस की 50 प्रतिशत से अधिक बिक्री हाइब्रिड वेरिएंट से आती है। अच्छे माइलेज के कारण फ्लीट सेगमेंट में भी इसे लोकप्रियता मिली है। कंपनी ने इस हाइब्रिड कार की मांग काे पूरा करने के लिए प्लांट में तीसरी शिफ्ट शुरू की थी। इसके परिणाम 6 महीने में नजर आएंगे।


उत्पादन क्षमता में विस्तार 


प्लांट में शुरू की गई तीसरी शिफ्ट से क्षमता में 32 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो सालाना लगभग 32,000 यूनिट है। इसे लेकर मनोहर ने कहा- बढ़ी हुई क्षमता का अधिकांश हिस्सा विशेष रूप से हाइब्रिड वेरिएंट के उत्पादन के लिए है। सप्लाई चेन में जो भी छोटी-मोटी रुकावटें थीं। उन्हें भी सुव्यवस्थित किया गया है। इसलिए मुझे लगता है कि प्रतीक्षा अवधि जल्द ही कम हो जाएगी।

Parminder Kaur

Advertising