इस वर्ष पर्यटकों से काफी गुलजार रही वादी, नवंबर में आए सबसे ज्यादा टूरिस्ट

Friday, Dec 03, 2021 - 04:29 PM (IST)

श्रीनगर: वादी-ए-कश्मीर में यू ंतो हर साल पर्यटकों की भरमार रहती है पर इस साल कश्मीर में टूरिस्टों की संख्या काफी रही। सिर्फ यही नहीं बल्कि कश्मीर के पर्यटन उद्योग को काफी लाभ हुआ है। 2021 के नवंबर महीने में कश्मीर में करीब सवा लाख टूरिस्ट घूमने पहुंचे।


टूरिज्म विभाग के अनुसार कश्मीर में नवंबर महीने में सवा लाख से अधिक टूरिस्टों ने वादी की सुन्दरता को आनंद लिया और छुट्टियां मनाई। विभाग के निदेश डा गुलाम नबी के अनुसार, नवंबर में 1ण्27 लाख पर्यटकों ने कश्मीर का दौरा किया। अक्तूबर में करीब 97 हजार टूरिस्ट कश्मीर का दौरा कर चुके थे।

जम्मू यूनिवर्सिटी के स्कूल आॅफ हाॅस्पिटैलिटी एंड मैनेजमेंट के एक प्रोफेसर के अनुसार जम्मू कश्मीर में टूरिस्टों की आदम इस बात का इशारा है कि वर्तमान सरकार के प्रयास फलदायी साबित हो रहे हैं और यूटी में स्थिति सामान्य हो रही है।
 

 

Monika Jamwal

Advertising