कर्नाटक में 15 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन, हुबली बाजार में जरूरी सामान खरीदने के लिए उमड़ी भीड़

punjabkesari.in Sunday, May 09, 2021 - 12:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य में दस मई से 24 मई तक के लिए लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाने की शुक्रवार को घोषणा की। राज्य में 27 अप्रैल से कर्फ्यू लगा हुआ है जो 12 मई को खत्म होने वाला था। वहीं राज्य में 10 मई से लॉकडाउन लगने की घोषणा के बाद आज बाजारों में बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े। लोग घरों के लिए जरूरी सामान जुटा रहे हैं। वहीं इस दौरान बाजारों में कोरोना प्रोटोकॉल की भी खूब धज्जियां उड़ती नजर आईं।

PunjabKesari

कर्नाटक के हुबली बाजार में सामान खरीदने के लिए आज भारी भीड़ देखी गई। शुक्रवार को मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा कि covid-19 की दूसरी लहर ने राज्यभर में डर का माहौल पैदा कर दिया है और कोरोना कर्फ्यू से उम्मीद के मुताबिक संक्रमण दर या मृत्यु दर कम करने में मदद नहीं मिल पा रही है।'' उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए सरकार ने बीमारी पर लगाम कसने के लिए कड़े उपाय करने का निर्णय किया है। पूरे राज्य में 10 मई की सुबह 6 बजे से 24 मई की सुबह 6 बजे तक पाबंदियां रहेंगी। 

PunjabKesari

जानिए क्या रहेगा बंद और क्या खुला

  • सभी दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, होटल, पब और बार बंद रहेंगे
  • खाद्य पदार्थ, दवाएं, दूध, फल और सब्जी जैसी आवश्यक सेवाएं सुबह 6 जे से सुबह 10 बजे खुलेंगी
    PunjabKesari

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News