14 राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

Wednesday, Jul 04, 2018 - 08:48 AM (IST)

नई दिल्ली/चंडीगढ़/मुंबई: मौसम विभाग ने उत्तराखंड, गोवा, कर्नाटक, गुजरात, पश्चिम बंगाल और बिहार सहित 14 राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग द्वारा आज जारी पूर्वानुमान के मुताबिक गोवा और कोंकण क्षेत्र में अगले 24 घंटों में अतिवृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। वहीं  पंजाब, हिमाचल और हरियाणा के कई हिस्सों में बारिश हुई जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली।

उधर मुंबई और आसपास के इलाकों में आज सुबह से मूसलाधार बारिश हो रही है जिससे सामान्य जन जीवन पर बुरी तरह असर पड़ा। अंधेरी क्षेत्र में सड़क पार करने के लिए बना एक पुल ढह गया जिससे पश्चिम रेलवे की स्थानीय ट्रेन सेवा बुरी तरह चरमरा गई है। इस घटना में 5 लोग घायल हो गए हैं।

खराब मौसम की वजह से कुछ उड़ानों को मार्ग बदलकर मुंबई से आसपास के हवाई अड्डों में भेजा गया है। वहीं रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हादसे में घायल हुए लोगों को 1-1 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की।

Seema Sharma

Advertising