टूलकिट मामला : छत्तीसगढ़ पुलिस ने भाजपा नेता संबित पात्रा को भेजा नोटिस

Sunday, May 23, 2021 - 06:20 PM (IST)

नेशनल डेस्कः छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को कथित फर्जी टूलकिट मामले में रविवार को चार बजे व्यक्तिगत तौर पर अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने के लिए नोटिस भेजा है। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी।

इस मामले में कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन एनएसयूआई के एक कार्यकर्ता की शिकायत पर 19 मई को रायपुर के सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। एनएसयूआई का आरोप है कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, संबित पात्रा और अन्य लोगों ने कांग्रेस पार्टी के लेटरहेड का इस्तेमाल कर एक फर्जी टूलकिट वितरित की है।

एक अधिकारी ने कहा कि नोटिस का जवाब नहीं देने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। सिविल लाइन्स थाने के एक अधिकारी ने कहा कि इसी तरह का नोटिस रमन सिंह को भी भेजकर उनसे सोमवार को साढ़े 12 बजे अपने आवास पर मौजूद रहने के लिए कहा गया है ताकि उनका बयान दर्ज किया जा सके। 

Yaspal

Advertising