कोरोना की थर्ड वेव को लेकर ICMR विशेषज्ञ ने कहा, मार्च से पहले नहीं मिलेगी इससे राहत

Wednesday, Jan 19, 2022 - 04:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना की तीसरी लहर का प्रभाव सबसे ज्यादा दिल्ली और मुंबई में देखने को मिला है। देश के प्रमुख स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉक्टर समीरन पांडा ने एक टीवी चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में कहा है कि कोरोना को लेकर फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। दिल्ली और मुंबई में कोरोना की तीसरी लहर अपने चरम पर पहुंच गई है।

जानकारी के लिए बता दें कि डॉ समीरन पांडा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) में महामारी विज्ञान विभाग के प्रमुख हैं। उनका कहना है कि फिलहाल हमें दो सप्ताह और इंतजार करने की जरूरत है। कोरोना संक्रमण दिल्ली और मुंबई में अपने पीक पर है। भारत में 11 मार्च के बाद कोरोना मामले अपने स्थानीय स्तर पर पहुंच सकते हैं। डॉ समीरन पांडा का कहना है कि ओमीक्रोन वेरिएंट 11 दिसंबर को शुरू हुआ था जोकि तीन महीने तक बना रहेगा। 11 मार्च के बाद हमें कुछ राहत मिलेगी।

Hitesh

Advertising